एक स्थानीय पत्रकार को एक वीडियो प्राप्त हुई, जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार की एम्बुलेन्स में अनाज एक स्थान से दूसरे स्थान को ले जाया गया। यह वीडियो रायबरेली का था। यह एम्बुलेन्स रोहनिया स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र की है। CMO ने कहा कि इसकी जांच की जाएगी कि ऐसा क्यों हुआ?
उत्तर प्रदेश के बीमार लोगों को आसानी से सरकारी एम्बुलेन्स नहीं मिलती। उन्हें परिजन या तो बाइक पर बांध कर ले जाते हैं, या प्राइवेट एम्बुलेन्स के भारी किराये देकर या ठेले पर।