BoCial ( बोशल )

BoCial (बोशल) | Hindi News Headlines | All News collections | Big Breaking | The BoCial (द बोशल)

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम Ajit Pawar ने Infrastructure की खराब हालत पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि जब India दुनिया की third-largest economy बन रहा है, उस वक्त Bridges और Buildings का collapse होना शर्मनाक है। Pune और Vadodara में हाल ही में हुए पुल हादसों का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि British-era bridges की 100-year guarantee भी अब खत्म हो चुकी है।वहाँ से चिट्ठियाँ आ रही हैं कि इन पुलों अब तोड़कर फिर बनाया जाय।