BoCial ( बोशल )

BoCial (बोशल) | Hindi News Headlines | All News collections | Big Breaking | The BoCial (द बोशल)

ग़ाज़ियाबाद के रेलवे स्टेशन पर बुजुर्ग, बीमार और दिव्यांगों को चलने के लिए बना 7.5करोड़ का रैम्प तोड़ा जा रहा है

अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत रेलवे स्टेशन के पुराने निर्माण को तोड़ा जा रहा है। इसी क्रम में अगस्त 2022 में दिव्यांगजनों, बुजुर्ग, बीमारों को प्लेटफार्म तक लाने व ले जाने के लिए बनाए गए रैंप को भी तोड़ा जाएगा। लोगों का कहना है कि रेलवे अफसरों की अदूरदर्शिता से इतनी ज्यादा (7.5करोड़)लागत से बने रैंप का उपयोग डेढ़ साल भी नही किया जा सका।

364 करोड़ की लागत से, अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत गाजियाबाद रेलवे स्टेशन को फिर से बनाया जा रहा है। इसमें प्रवेश द्वार से लेकर अधिकारियों के लिए नए कार्यालय, आवास, पार्क, टिकट घर, मल्टीलेवल पार्किंग, प्रतीक्षालय आदि सब कुछ बनाए जाएंगे।