राहुल गांधी ने गोल्डन पासपोर्ट प्राप्त करने वाले विनोद अडानी पर शक़ को और गहरा करते हुए कहा कि अमृतकाल में ‘परम मित्र’ अर्थात गौतम अडानी के भाई भारत छोड़ कर क्यों भागे?
‘गोल्डन पासपोर्ट’ मतलब चोरी का सुनहरा मौका जनता का पैसा चुराओ, शेल कम्पनी बनाओ और विदेश में उड़ाओ।
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार गोल्डन पासपोर्ट पाने वाले 66 भारतीयों में विनोद अडानी, पंकज ओसवाल शामिल हैं। यह पासपोर्ट उन्हीं देशों के लिए होता है जो गलत तरीके से कमाए गए पैसे या काले धन का हेरफेर करने की गोपनीयता बनाकर रखते हैं। ये ऐसे देश है जो टैक्स हेवेन माने जाते हैं।
कानून के लंबे हाथों से दूर आरामदायक जीवन की तलाश कर रहे धनी भारतीयों और NRI की पहली पसंद हैं ये देश, जैसे- साइप्रस