आईआईटी-बीएचयू के छात्रों ने रात में मार्च निकाला, 1-2 नवंबर की मध्यरात्रि को यूनिवर्सिटी कैंपस में हुए यौन आक्रमण के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई, जबकि 7 दिन के भीतर उन्हें पकड़ लेने का वादा किया गया था। छात्रों ने आरोपियों को पकड़ने की मांग करते हुए अपना विरोध प्रदर्शन फिर से और तीव्र करना शुरू किया है। संदिग्धों को पकड़ने का 7 दिन का वादा पूरा नहीं हो पाया।
अजय राय का जैसा आरोप था कि यह घटना ABVP के लोगों ने की है, अब उसपर शक़ गहराने लगा है, क्या वजह है कि आरोपी अभी तक पकड़े नहीं गए जबकि पुलिस को ऐसे मामलों में ज्यादा वक्त नहीं लगता। CCTV की जांच में क्या मिला इसकी भी जानकारी नहीं मिल सकी है। कैम्पस को छावनी में बदल दिया गया है पर न्याय नहीं है।