PDP की प्रमुख, महबूबा मुफ़्ती की बेटी इल्तिज़ा ने सुरक्षा बलों पर उनकी माँ के साथ हाथापाई का आरोप लगाया है. इल्तिज़ा ने कहा कि उनकी माँ फ़िलिस्तीन के समर्थन में विरोध प्रदर्शन करना चाह रही थीं लेकिन सुरक्षा बलों द्वारा उन्हें ऐसा नहीं करने दिया गया. इल्तिज़ा ने कहा कि जब उनकी माँ ने प्रदर्शन जारी रखने का निर्णय लिया तो सुरक्षा बल उनके साथ ‘लगभग’ हाथापाई पर उतर आये.
इल्तिज़ा जिन्हें महबूबा मुफ़्ती का मीडिया सलाहकार बनाया गया है ने कहा कि “जम्मू एवं कश्मीर प्रशासन ने उन्हें विरोध करने की अनुमति नहीं दी. स्थानीय प्रशासन 2019 से लगातार PDP पर कार्रवाई क्यों कर रहा है? आप हमें राष्ट्र-विरोधी कहकर निन्दा करते हैं जबकि हमारी गतिविधियाँ शांतिपूर्ण हैं”.