CNN-NEWS18 की एक रिपोर्ट में सरकारी सूत्रों के हवाले से खुलासा किया गया है कि चंडीगढ़ और पंजाब के कनाडा के वाणिज्यिक दूतावास खालिस्तान समर्थकों को कनाडा का वीज़ा पाने में मदद कर रहे थे. उच्च स्तरीय सरकारी सूत्र द्वारा यह भी दावा किया गया है कि कनाडा के डिप्लोमैट यह जानते हुए भी कि भारत में उनका आपराधिक बैकग्राउंड है, उनकी मदद कर रहे थे.
जब से कनाडा ने भारत के ऊपर उनके देश में खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्झर की हत्या करवाने का आरोप लगाया है तब से भारत और कनाडा के बीच डिप्लोमैटिक संकट चल रहा है. भारत कनाडा के 41 डिप्लोमैट्स को वापस उनके देश भेज चुका है.