BoCial ( बोशल )

BoCial (बोशल) | Hindi News Headlines | All News collections | Big Breaking | The BoCial (द बोशल)

Jawaharlal Nehru: पंडित नेहरू के एक दर्ज़ी का नाम मोहम्मद उमर था। उमर की दिल्ली में दो दुकानें थीं। दंगों के दौरान उमर की नई दिल्ली वाली दुकान में आग लगा दी गई, तो पंडित नेहरू ने उसे दोबारा बनाने में सहायता की। उमर ने अपनी दुकान पर लिखवाया “प्रधानमंत्री का दर्जी”। उमर का बेटा पाकिस्तान चला गया तो उसने वहां पर दर्जी का काम किया वहां पर भी दुकान पर लिखवाया “प्रधानमंत्री का दर्जी”। एक बार उमर से पूछा गया कि उनके बेटे की दुकान पाकिस्तान में चलती है? तो उमर ने कहा “पंडित जी हर जगह बेस्टसेलर हैं।”