यदि वर्तमान रफ़्तार से ट्रेनों में ‘कवच’ सिस्टम लगता रहा तो सभी ट्रेनों में इस सिस्टम को लगने में 50 साल लग जाएँगे। कवच एक एंटी-कोलिजन सिस्टम है जो ट्रेनों को आपस में टकराने से बचा सकता है जिससे लाखों जानें बच सकती हैं। जबकि यदि रेलवे के वार्षिक खर्च का मात्र 2% ही कवच के लिए इस्तेमाल किया जाय तो आने वाले 10 सालों में ही सभी ट्रेन और इंजन कवच युक्त हो जाएँगे।
- बोशल
-
June 28, 2024
- 12645 Views
0 0