BoCial ( बोशल )

BoCial (बोशल) | Hindi News Headlines | All News collections | Big Breaking | The BoCial (द बोशल)

कर्नाटक में जीका वायरस मिलने के बाद सरकार ने परामर्श जारी किया।

कर्नाटक के चिकबलपुरा में कुछ मच्छरों में जीका वायरस के मिलने की पुष्टि हुई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने परामर्श जारी किया है कि लाल आंखें, बुखार, सिरदर्द, दानें, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द हो और ऐसा 2 से 8 दिन तक रहता है तो तुरंत स्वास्थ्य केंद्र जाएं। गर्भवती महिलाओं को जांच करवाने की जरूरत है। फिलहाल अभी तक कोई व्यक्ति संक्रमित नहीं हुआ है, अभी जलाशयों की जांच से पता चला है कि यह मच्छरों में है।