द हिंदू ने एक सूत्र के हवाले से लिखा कि एक बोलेरो कार में सवार पांच नागरिकों को एक सुरक्षा जांच चौकी पर रोका गया।
अचानक एक भीड़ आई और दो महिलाओं समेत चार लोगों का अपहरण कर ले गयी, वहां तैनात केंद्रीय सुरक्षा बल उनमें से केवल एक को ही बचा सके।
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, इंडिजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम ने आरोप लगाया कि अपहरण के पीछे मेईतेई कट्टरपंथी समूह अरामबाई तेंगगोल का हाथ है।फोरम ने केंद्रीय सुरक्षा बलों से तलाशी अभियान शुरू करने का आग्रह करते हुए कहा कि उन्हें डर है कि वे (अपहृत लोग) मारे गए होंगे या उन्हें प्रताड़ित किया गया होगा।
6 महीने से मणिपुर के हालात बहुत ख़राब हैं पिछले तीन दिनों में 6 अपहरण हुए हैं जिनमें से 4 सैनिकों के परिजन हैं।