अहमदाबाद में एयर इंडिया की बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान दुर्घटना, जिसमें 260 लोगों की मौत हुई थी, के बाद एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बीबीसी रिपोर्ट के अनुसार, यूनाइटेड किंगडम में दो परिवारों ने शिकायत की है कि विमान हादसे में मारे गए उनके परिजनों के जो अवशेष उन्हें भेजे गए हैं वो ग़लत हैं। परिवार का कहना है कि जाँच से पता चला है कि किसी और के अंतिम अवशेष उन्हें भेजे गए हैं।

- बोशल
-
July 23, 2025
- 3284 Views
0 0