समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने शुक्रवार को चीन के राष्ट्रीय रोग नियंत्रण और रोकथाम प्रशासन का हवाला देते हुए बताया कि चीन ने कोविड सबवेरिएंट JN.1 के सात संक्रमणों का पता लगाया है। चीनी प्रशासन का कहना है कि यद्यपि इस सबवेरिएंट का फैलाव और प्रसार कम है लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है यही वेरिएंट आगे चलकर प्रमुख वेरिएंट बनकर ख़तरनाक हो जाये।