BoCial ( बोशल )

BoCial (बोशल) | Hindi News Headlines | All News collections | Big Breaking | The BoCial (द बोशल)

सिलक्यारा सुरंग से 41 श्रमिकों को 17वें दिन बाहर निकालने वाले रैट होल माइनर, मुन्ना कुरैशी की टीम ने श्रमिकों को बचाने के लिए मिलने वाले मौद्रिक मुआवजे को लेने से इनकार किया, कहा वे मेरे देशवासी हैं।

उत्तराखंड में निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में दो सप्ताह से फंसे 41 श्रमिकों को बचाने वाले दिल्ली के मुन्ना कुरैशी और उनकी टीम के सदस्यों ने इस ऑपरेशन के लिए मौद्रिक मुआवजा लेने से इनकार कर दिया। टीम(मुन्ना कुरैशी, फिरोज़ कुरैशी, नासिर ख़ान, इरशाद अंसारी, राशिद अंसारी, वकील हसन, नसीम मलिक, सौरभ, अंकुर, जतिन, मोनू, देवेन्द्र) ने कहा कि जिन्हें बचाया है वे उनके देशवासी हैं।

नई दिल्ली के उन्नीस वर्षीय मुन्ना कुरैशी को उस ऑपरेशन के नायक के रूप में सराहा जा रहा है।