वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा हमने तीन मुख्य मुद्दों पर चुनाव आयोग से बातचीत की है।
पहला मुद्दा- PM मोदी और अमित शाह द्वारा गंभीर और अमर्यादित बयानों के द्वारा आचार संहिता के उल्लंघन के विषय में है।
हमने चुनाव आयोग से कहा है कि ये बातें बेहद आपत्तिजनक हैं, आचार संहिता के विरुद्ध हैं। कानून की जमीन सबके लिए बराबर होनी चाहिए।
दूसरा मुद्दा- तेलंगाना के चुनावों को लेकर है, जिसमें BRS द्वारा लगातार अलग-अलग तरीकों से आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है।
तीसरा मुद्दा – मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में पोस्टल बैलेट के साथ छेड़छाड़ के बारे में है।
हमें आशा है कि चुनाव आयोग इन शिकायतों के खिलाफ कार्रवाई करेगा।