संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों ने बताया कि ग़ज़ा में स्वच्छता सेवाएं बंद है। स्वच्छता सेवा बन्द होने से स्किन की समस्या, पेट की समस्या और सांस की बीमारियां बहुत तेजी से बढ़ रही है। संक्रमण तेजी से फैल रहा है। यदि इस तरह संक्रमण फैला तो युद्ध की विभीषिका के बीच उन्हें अन्य समस्याओं से जूझना पड़ेगा, जबकि हॉस्पिटल भी नष्ट हो चुके है, डॉक्टर्स भी बहुत बड़ी संख्या में मारे जा चुके हैं और दवाइयों की भी बहुत किल्लत है।