लांसेट की ई क्लीनिकल मेडिसिन पत्रिका में छपे इस अध्ययन में अधिक आबादी और मध्य आय वाले देश शामिल किए गए हैं। भारत, चीन, ब्रिटेन, ब्राजील, रूस, अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका पर आधारित इस अध्ययन की करने वाले संस्थान क्वीन मेरी लंदन विश्वविद्यालय और ब्रिटेन का ही क्वींस कॉलेज और इंटरनेशनल एजेंसी फ़ॉर रीसर्च ऑन कैंसर(IARC) हैं।
बढ़ते हुए जानलेवा कैंसर में गर्भाशय के कैंसर, सिर और गर्दन के कैंसर,स्तन कैंसर, फेफड़ों के कैंसर शामिल हैं।
पुरुषों में कैंसर से मौत का कारण धूम्रपान, तम्बाकू और शराब (चीन,भारत,रूस) है। यह महिलाओं से 9 गुना ज्यादा है।
शोधकर्ताओं ने यह भी पाया कि दुनिया में जितने लोग कैंसर से मरते हैं उनमें आधे से अधिक भारत, चीन, ब्रिटेन, ब्राजील, रूस, अमेरिका और दक्षिण अफ़्रीका हैं।