पिछले 4 दिनों से लखनऊ के इको गार्डन में ‘डायल 112’ इमरजेंसी सेवा की कर्मचारी योगी सरकार से अपनी आय बढ़ाने के लिए विरोध प्रदर्शन कर रही हैं। कुछ दिन पहले जब उन्होंने अपनी मांग के समर्थन में मुख्यमंत्री आवास के लिए मार्च किया था तब पुलिस द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया गया था। वर्तमान में मात्र 11400 रुपए प्रतिमाह पर काम कर रही इन महिलाओं की मांग सिर्फ इतनी है कि भीषण महंगाई के बीच उनका वेतन बढ़ाकर 18000 रुपये प्रतिमाह कर दी जाए। इंडियन एक्स्प्रेस में छपी एक रिपोर्ट में एक आंदोलनकर्ता महिला का कहना है कि “मुझे घर पैसे भेजने पड़ते हैं और यहां किराए पर रहना होता है। मेरी 22 और 16 साल की दो छोटी बहनें अपने स्कूल और कॉलेज की फीस के लिए मेरे वेतन पर निर्भर हैं।” महंगाई इतनी अधिक है कि अब “इतने कम पैसों में गुजारा नहीं हो सकता”।