TMC सांसद महुआ मोइत्रा को निष्कासित करने की सिफारिश करने वाली लोकसभा की एथिक्स कमेटी के विपक्षी सदस्यों ने संपूर्ण मामले पर अपनी असहमति जताई है। उनका कहना है कि पैनल ने अपनी जांच में “अनुचित जल्दबाजी” दिखाई और जांच में “संपूर्णता की कमी” है। उन्होंने कहा कि यह सिफारिश राजनीतिक कारणों से की गई है और इस तरह का निष्कासन ‘खतरनाक नजीर’ बन जाएगा।