शिंदे और अजीत पवार गट के विधायकों की अयोग्यता निर्धारित करने के लिए मामला महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर के समक्ष लंबित है. बार बार कहने पर भी नार्वेकर फ़ैसला नहीं ले रहे हैं. अब भारत के मुख्य न्यायाधीश ने स्पीकर को वो अंतिम तारीख़ें बता दी हैं जबतक अयोग्यता के मामले में हर हाल में अपना फ़ैसला करना ही है. शिंदे गुट के विधायकों के मामले में यह तारीख़ 31 दिसंबर है और अजीत पवार गुट के मामले में यह तारीख़ 31 जनवरी निर्धारित की गई है. CJI नार्वेकर के उस निवेदन से नाराज़ नज़र आये जिसमें उन्होंने अयोग्यता मामले में फ़ैसला लेने के लिए 29 जनवरी तक का समय माँगा था.
शिंदे-अजीत पवार गुटों के विधायकों की अयोग्यता पर फ़ैसला लेने के लिए CJI चंद्रचूड़ ने महाराष्ट्र स्पीकर नार्वेकर को बताई समय सीमा
Previous Article