BoCial ( बोशल )

BoCial (बोशल) | Hindi News Headlines | All News collections | Big Breaking | The BoCial (द बोशल)

एप्पल ने, विपक्ष के नेताओं, पत्रकारों को कहा सतर्क रहें।

Apple ने आधा दर्जन से अधिक भारतीय राजनेताओं, राजनीतिक दलों के अन्य सदस्यों और पत्रकारों को चेतावनी दी है कि उनके iPhone राज्य-प्रायोजित हमलों का निशाना बन सकते हैं।

भारतीय विपक्षी नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि उनकी टीम को भी एप्पल से उक्त अलर्ट मिला है। पत्रकार सिद्धार्थ वरदराजन और श्रीराम कर्री के साथ-साथ ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन (ओआरएफ) इंडिया के अध्यक्ष समीर सरन ने साझा किया कि उन्हें एप्पल की ओर से समान चेतावनियां दी गई थीं। नई दिल्ली पर वर्षों से कार्यकर्ताओं और विपक्षी नेताओं पर पेगासस स्पाइवेयर तैनात करने का आरोप लगाया गया है। फाइनेंशियल टाइम्स ने मार्च में रिपोर्ट दी थी कि भारत नए स्पाइवेयर की तलाश कर रहा है।

शशि थरूर, अखिलेश यादव; महुआ मोइत्रा, प्रियंका चतुर्वेदी असदुद्दीन ओवैसी, राघव चड्ढा, सीताराम येचुरी, पवन खेड़ा के आई फोन पर सतर्कता सूचना आयी, जिसमें कहा गया कि राज्य प्रायोजित हमलों का निशाना बना सकते हैं।