मेरठ में एक कुत्ते के काटने पर डॉक्टर ने बच्चे को टिटनेस का इंजेक्शन लगा दिया। 72 दिन बाद बच्चे की तड़प तड़प कर मौत हो गयी। 12 साल के दुष्यन्त को जब एम्स ले जाया गया तो यह सभी बातें पता चलीं। एम्स के डॉक्टरों ने कहा कि बच्चे के शरीर में रेबीज फैल चुका है और मानसिक संतुलन भी बिगड़ गया है। बच्चे का इलाज कराने वाले परिजनों ने पहले उसकी झाड़ फूंक करवाई, फिर एक क्लीनिक में ले गए जहां इलाज के नाम पर उसे टिटनेस का इंजेक्शन दिया गया जो कि गलत इंजेक्शन था। अब घर के लोग पछता रहे हैं।