UPSC ने ट्रेनी IAS अफसर पूजा खेडकर का चयन रद्द कर दिया है। UPSC ने पूजा को उम्रभर के लिए परीक्षा देने से भी प्रतिबंधित कर दिया है। कमीशन के अनुसार, पूजा ने अपनी नकली पहचान बनाकर अनुमेय प्रयासों की सीमा से अधिक बार परीक्षा दी थी इसलिए उनका चयन रद्द कर दिया गया है। जबकि शुरुआत में पूजा का नाम फर्जी विकलांगता प्रमाणपत्र को लेकर सामने आया था।

- बोशल
-
July 31, 2024
- 18400 Views
0 0