पत्रकार और कवयित्री जैकिंटा केरकेट्टा, जो आदिवासी समुदायों के साथ होने वाले अन्याय को संबोधित करती हैं और अपने संवेदनशील लेखों के लिए जानी जाती हैं, उन्हें ‘आजतक साहित्य जागृति उदयमान प्रतिभा’ के लिए चुने जाने की सूचना एक फोन पर दी गई। इंडिया टुडे ग्रुप द्वारा ‘सम्मान’ नामक उनकी कविता को मान्यता देते हुए प्रशंसा की गयी। 50 हजार राशि के इस पुरस्कार को पत्रकार और कवयित्री ने लेने से मना कर दिया।