पाकिस्तान में फ़िल्म अभिनेता और निर्माता राजकपूर की 100वीं जयंती मनाई गई। पाकिस्तान में फ़िल्म प्रेमी राजकपूर की जयंती मनाने के लिए शनिवार को पेशावर स्थित उनकी पुश्तैनी हवेली ‘कपूर हाउस’ में इकट्ठा हुए थे। विश्व बैंक ने हाल ही में दिलीप कुमार और राजकपूर जैसे लोगों के पैतृक घरों के जीर्णोद्धार और रखरखाव के लिए दस करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।

- बोशल
-
December 16, 2024
- 17860 Views
0 0