180 किलोमीटर प्रति घंटे की चाल से चलने वाली हवाओं ने पश्चिमी यूरोप को अपनी चपेट में ले लिया है।12 लाख फ्रंसीसी घरों की बिजली ग़ायब है। नीदरलैंड अपनी एयरलाइन की उड़ाने रद्द कर चुका है। कई जगह पर पेड़ उखड़ गए हैं और घरों की खिड़कियों के शीशे टूट चुके हैं। बारिश से साउथ इंग्लैंड और चैनल आइलैंड प्रभावित हुआ है। तटीय इलाकों में यातायात बाधित है।
‘सियारन’ तूफान ने यूरोप में जन जीवन अस्त व्यस्त किया।
Previous Article