ऑनलाइन पोर्टल मूकनायक की पत्रकार ने इस स्कूल की रिपोर्टिंग की। उनकी पड़ताल में यह बात सामने आई कि स्कूल के बच्चों को बेहद निम्नस्तरीय भोजन दिया जा रहा है। गेंहू में बहुत ज्यादा घुन लगे हैं, उसी गेंहू का दलिया और रोटी दी जाती है। बच्चे ही सिलिंडर उठाते और लगाते हैं, बेहद बुज़ुर्ग महिला से खाना बनवाया जाता है, स्वच्छता का स्तर भी बहुत ख़राब है। इससे पहले मिड डे मील पर रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकार को सरकार की टेढ़ी निगाह का सामना करना पड़ा था।
इससे पहले मिर्जापुर के एक पत्रकार ने मिड डे मील पर रिपोर्टिंग की थी, सरकार ने उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया।