BoCial ( बोशल )

BoCial (बोशल) | Hindi News Headlines | All News collections | Big Breaking | The BoCial (द बोशल)

जापान के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशंस टेक्नोलॉजी (NICT) के वैज्ञानिकों ने इंटरनेट स्पीड की दुनिया में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने 1.02 पेटाबिट प्रति सेकंड (Pbps) की अविश्वसनीय गति से डेटा ट्रांसफर करने में सफलता पाई है। यह स्पीड इतनी तेज है कि पूरी Netflix लाइब्रेरी को एक सेकंड से भी कम समय में डाउनलोड किया जा सकता है!