राहुल गांधी ने अखिलेश यादव के साथ मिलकर प्रेस को संबोधित किया और कहा कि प्रधानमंत्री चाहते हैं कि चीन का माल भारत में बिके और अरबपतियों को उसका फायदा पहुंचे। वे मेक इन इंडिया भले कहते हों पर जैसे ही छोटे व्यापारी, कारीगर, मेक इन इंडिया के तहत काम शुरू करते हैं वे नोटबन्दी और GST कर देते हैं और इस तरह उसी समय यह योजना खत्म हो जाती है। न उन्होंने आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का वेतन दोगुना किया न युवाओं को रोजगार दे सके।
- बोशल
-
April 21, 2024
- 14734 Views
0 0