क़तर की अदालत ने पूर्व नौसेना कर्मियों की मौत की सजा को कम किया। विदेश मंत्रालय ने कहा कि आठ लोगों की सज़ा कम कर दी गई है।परिजनों का कहना है कि वो क़तर की शीर्ष अदालत का रुख करेंगे, अभी इसे सफलता नहीं कहा जा सकता।परिवार क़तर में अपील की सर्वोच्च अदालत, ‘कोर्ट ऑफ़ कैसेशन’ में जाने की योजना बना रहे हैं। ‘दाहरा ग्लोबल’ मामले में जासूसी के आरोप में इन आठ लोगों को मौत की सजा सुनाई गई थी(अक्टूबर)।