सुप्रीम कोर्ट के वकीलों द्वारा शुरू किए गए ‘EVM हटाओ देश बचाओ’ अभियान के समर्थन में लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश के वकील भी आये। वकीलों ने कहा कि चुनाव EVM से नहीं अब बैलेट पेपर से होने चाहिए ताकि जनता को साफ साफ पता चले कि उसका वोट किसको गया है। हम वोट किसी को देते हैं जीत कोई और जाता है। यह धोखा है, कहीं ऐसा तो नहीं कि चुनाव में किसकी जीत होगी यह पहले से ही फिक्स हो।

- बोशल
-
January 5, 2024
- 12932 Views
0 0