BoCial ( बोशल )

BoCial (बोशल) | Hindi News Headlines | All News collections | Big Breaking | The BoCial (द बोशल)

भारत और यूनाइटेड किंगडम ने 24 जुलाई 2025 को एक ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर हस्ताक्षर किए। यह समझौता लंदन के चेकेर्स में ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में हुआ।इस समझौते से भारत के कृषि, कपड़ा, चमड़ा, रसायन और इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों में निर्यात को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा UK की शराब और चॉकलेट भी भारत में आसानी से बिक सकेगी। साथ ही, ब्रिटेन के शीर्ष विश्वविद्यालयों के कैंपस भारत में खोलने की भी घोषणा की गई है।