हापुड़ नगर पुलिस और साइबर सेल की टीम ने ठगों को गिरफ्तार किया है। एस पी ने कहा कि पूरे देश में ऐसे ठगों का गिरोह फैला है। ये फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तरह तरह के पैम्फलेट बनाकर लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। हापुड़ एस पी ने एक ऐसे गिरोह को गिरफ़्तार किया। टाटा कैपिटल कंपनी मुद्रा योजना के फाइनेंस मैनेजर बताकर ये लोगों को ठगते थे। इनके पास से 17 मोबाइल, विभिन्न बैंकों के ATM कार्ड, 9000 रुपये, चेकबुक, पासबुक इत्यादि बरामद हुए हैं।
New Posts
-
Video parliament: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में बोलते हुए कहा कि इस Waqf Board Amendment Bill में बहुत खामियां हैं, इसमें जो पुराना था वही डाल दिया गया है और जो नहीं होना चाहिए उसे भी डाल दिया गया है। सरकार के लोगों ने सबसे मिलकर और बात करके इस बिल को लोकसभा में पास कराया उसके बाद भी इस बिल के विरोध में 232 वोट पड़े और पक्ष में 288। यदि संसद ऐसे कानूनों को पास करती है जिसमें खामियां हैं तो यह किसी के लिए ठीक नहीं होगा। यह जिसकी लाठी उसकी भैंस की तरह देश नहीं चलेगा।
0 0 -
RSS Press Conference : RSS की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा (ABPS) की बंगलुरु में हुई बैठक में संघ की नीतियों और उसके दृष्टिकोण पर चर्चा हुई। आखिरी पत्रकार वार्ता में संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले से BBC द्वारा यह पूछे जाने पर कि संघ भाजपा की अभिभावक है इसलिए बीते 11 साल के बीजेपी शासन को वह कैसे आंकती है? उन्होंने जवाब दिया जैसे देश आंकलन करता है वैसे संघ भी करता है, जहां तक अभिभावक होने की बात है “…हम किसी भी सरकार के अभिभावक बनने को तैयार हैं, सिर्फ़ भाजपा के नहीं।”
0 0 -
Cooperative Corruption : असम कोऑपरेटिव एपेक्स बैंक के खिलाफ़ चल रहे प्रदर्शन को कवर कर रहे पत्रकार दिलावर हुसैन मजूमदार को दो बार गिरफ़्तार किया गया। दिलावर हुसैन द क्रॉसकरंट के रिपोर्टर और गुवाहाटी प्रेस क्लब के सहायक महासचिव हैं। इस सहकारी बैंक के निदेशक हेमंत बिस्वा शरमा हैं जो कि असम के मुख्यमंत्री हैं और भाजपा विधायक बिस्वजीत फुकन इसके अध्यक्ष हैं। मजूमदार को पहले 25 मार्च को गिरफ़्तार किया गया, 26 मार्च को उन्हें जमानत दी गई पर जमानत बॉन्ड न जमा कर पाने के कारण उन्हें अगले दिन रिहा किया गया। गिरफ्तारी का सिलसिला जारी रहे इसलिए पत्रकार के खिलाफ एक अन्य शिकायत भी करवाई गई। यह शिकायत असम कोऑपरेटिव एपेक्स बैंक के प्रबंध निदेशक डंबरू सैकिया ने लिखवाई, पत्रकार पर दस्तावेज चोरी का आरोप लगाया। इसके बाद उन्हें दोबारा गिरफ़्तार किया गया। अदालत ने मजूमदार को जमानत देते हुए कहा कि किसी पर ऐसे आरोप लगाना “कानून का दुरुपयोग” करने से कम नहीं होगा, जिस कानून को अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के सदस्यों की सुरक्षा के लिए बनाया गया था, उसका इस्तेमाल झूठे आधार पर लोगों को गिरफ्तार करने के लिए एक उपकरण के रूप में किया जा रहा है।
0 0
Related Posts
-
Vimal Pan Masala : जयपुर जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने विमल पाना मसाला निर्माताओं, और बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ को विमल पान मसाला के भ्रामक विज्ञापन को लेकर नोटिस जारी किया है। आयोग ने उन्हें 19 मार्च को व्यक्तिगत रूप से या किसी प्रतिनिधि के माध्यम से उपस्थित होने के लिए बुलाया है, जिससे वे इस भ्रम का जवाब दे सकें कि कैंसर वाले उत्पाद के दाने दाने में “केसर” कैसे है? केसर का मूल्य तो बहुत ज्यादा होता है। अधिवक्ता योगेन्द्र सिंह बड़ियाल की शिकायत के बाद यह बात यहां तक पहुंची है। उनका मानना है कि यह विज्ञापन और विमल पान मसाला बंद होना चाहिए। क्योंकि इसे खरीदने वालों ने केसर समझकर इसे बड़ी मात्रा में खरीदा जिससे कंपनी को बहुत लाभ हुआ है पर कंपनी ने केसर के नाम पर कैंसर को बढ़ावा दिया है।
0 0 -
Serial Rapist: ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी ऑस्ट्रेलिया, के अध्यक्ष और नरेंद्र मोदी के बेहद करीबी बालेश धनखड़ को ऑस्ट्रेलिया कोर्ट ने 40 साल की सजा सुनाई। बालेश धनखड़ पर आरोप है कि वह लड़कियों को नौकरी देने का झांसा देकर इनसे बलात्कार करता था। ड्रग्स देकर उसने कई लड़कियों का 13 बार हिंसक बलात्कार किया। आरोप यह भी है कि ऐसे बलात्कारों का वीडियो भी बनाता था और उन्हें ब्लैकमेल भी करता था ऑस्ट्रेलिया कोर्ट ने इसे “योजनाबद्ध हिंसक आचरण” का एक गंभीर मामला कहा, इसे जघन्य अपराध माना और बालेश धनखड़ को 30 साल तक पैरोल न देने का आदेश दिया।
0 0 -
Ashram Report: ईशा फाउंडेशन नामक आश्रम के मुखिया जग्गी वासुदेव उर्फ सदगुरु के ऊपर नाबालिग लड़कियों को दीक्षा के नाम पर शरीर के ऊपरी भाग को खुला रखने का आरोप। जग्गी वासुदेव के ऑफिशियल ईमेल के वार्तालाप से यह बात सामने आई है कि वहां नाबालिग लड़कियों को दीक्षा देने के समय उनका आधा शरीर खोलकर रखा जाता है, लड़कियां हिचकिचाहट महसूस करती हैं, उसके बाद भी यह दीक्षा का कार्यक्रम किया जाता है।
0 0
Previous Article
उत्तर प्रदेश पुलिसकर्मियों के साथ जबरदस्ती
Next Article