दिल्ली में हवा की गुणवत्ता खराब होने की आशंका, GRAP चरण 2 लागू
- बोशल
- October 21, 2023
- 10402 Views
- 0 0
New Posts
-
RSS Press Conference : RSS की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा (ABPS) की बंगलुरु में हुई बैठक में संघ की नीतियों और उसके दृष्टिकोण पर चर्चा हुई। आखिरी पत्रकार वार्ता में संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले से BBC द्वारा यह पूछे जाने पर कि संघ भाजपा की अभिभावक है इसलिए बीते 11 साल के बीजेपी शासन को वह कैसे आंकती है? उन्होंने जवाब दिया जैसे देश आंकलन करता है वैसे संघ भी करता है, जहां तक अभिभावक होने की बात है “…हम किसी भी सरकार के अभिभावक बनने को तैयार हैं, सिर्फ़ भाजपा के नहीं।”
0 0 -
Cooperative Corruption : असम कोऑपरेटिव एपेक्स बैंक के खिलाफ़ चल रहे प्रदर्शन को कवर कर रहे पत्रकार दिलावर हुसैन मजूमदार को दो बार गिरफ़्तार किया गया। दिलावर हुसैन द क्रॉसकरंट के रिपोर्टर और गुवाहाटी प्रेस क्लब के सहायक महासचिव हैं। इस सहकारी बैंक के निदेशक हेमंत बिस्वा शरमा हैं जो कि असम के मुख्यमंत्री हैं और भाजपा विधायक बिस्वजीत फुकन इसके अध्यक्ष हैं। मजूमदार को पहले 25 मार्च को गिरफ़्तार किया गया, 26 मार्च को उन्हें जमानत दी गई पर जमानत बॉन्ड न जमा कर पाने के कारण उन्हें अगले दिन रिहा किया गया। गिरफ्तारी का सिलसिला जारी रहे इसलिए पत्रकार के खिलाफ एक अन्य शिकायत भी करवाई गई। यह शिकायत असम कोऑपरेटिव एपेक्स बैंक के प्रबंध निदेशक डंबरू सैकिया ने लिखवाई, पत्रकार पर दस्तावेज चोरी का आरोप लगाया। इसके बाद उन्हें दोबारा गिरफ़्तार किया गया। अदालत ने मजूमदार को जमानत देते हुए कहा कि किसी पर ऐसे आरोप लगाना “कानून का दुरुपयोग” करने से कम नहीं होगा, जिस कानून को अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के सदस्यों की सुरक्षा के लिए बनाया गया था, उसका इस्तेमाल झूठे आधार पर लोगों को गिरफ्तार करने के लिए एक उपकरण के रूप में किया जा रहा है।
0 0 -
Government’s economic mishandling: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि ICICI बैंक के 782 पूर्व कर्मचारियों ने संसद में उनसे मुलाक़ात की। उनकी बातें बहुत परेशान करने वाली थीं। उनकी कहानियों से एक पैटर्न सामने आता जिससे साफ़ होता है कि कार्यस्थल पर उत्पीड़न,जबरन तबादले, NPA उल्लंघन करने वाले का खुलासा करने पर प्रतिशोध, प्रक्रिया का पालन किए बिना बर्खास्तगी और कुछ मामले हैं जिनमें कर्मचारियों ने आत्महत्या भी कर ली। भाजपा सरकार ने अपने अरबपति मित्रो के 16 लाख करोड़ रुपये के ऋण माफ कर दिए हैं। नियामक कुप्रबंधन तो किया ही भाई-भतीजावाद करके भाजपा सरकार ने भारत के बैंकिंग क्षेत्र को संकट में डाल दिया है। इसका बोझ अंततः जूनियर कर्मचारियों पर पड़ रहा है। इसके कारण वे तनाव और ख़तरनाक स्थितियों को झेल रहे हैं। भाजपा के आर्थिक कुप्रबंधन की कीमत देश के नागरिकों को चुकानी पड़ रही है। हम इन मामलों को संसद में उठाएंगे।
0 0
Related Posts
-
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड(CPCB) ने महाकुंभ के दौरान जारी की गई संगम के जल की गुणवत्ता से संबंधित अपनी ही पहली रिपोर्ट को नकार दिया है। CPCB ने पहले कहा था कि संगम का जल नहाने और आचमन के योग्य नहीं है। लेकिन अब एक नई रिपोर्ट जारी की गई है जिसमें अलग डेटासेट का इस्तेमाल किया गया है। अब इस नई रिपोर्ट में संगम जल को नहाने के योग्य माना गया है।
0 0 -
Ambani Vantara: WAPF साउथ अफ्रीका ने अंबानी की कंपनी वन्तारा के वैज्ञानिक जांच की मांग की है। वाइल्डलाइफ एनिमल प्रोटेक्शन फोरम ऑफ साउथ अफ्रीका (WAPFSA) ने कहा कि अंबानी की जूलॉजिकल, रेस्क्यू एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर (GZRRC), वन्तारा को दक्षिण अफ्रीका से भेजी गई विभिन्न प्रजातियां और उनकी संख्या बहुत बड़ी है। इसमें एर्डवार्क (4), चीता (56), कैराकल (52), जगुआर (6), तेंदुआ (19), शेर (70), अफ्रीकी जंगली कुत्ता (20), एलैंड (20), मार्मोसेट (10), बाघ (60), बैंडेड नेवला (30), और रिंग-टेल्ड लेमुर (40) शामिल हैं। अन्य जानवरों में न्याला, सेबल मृग, वॉर्थोग, वाइल्डबीस्ट, स्पॉटेड हाइना और स्प्रिंगबॉक भी हैं। WAPFSA ने इस बात पर चिंता व्यक्त की है कि कहीं ऐसा तो नहीं कि प्रजनन के लिए उनका शोषण होने लगेगा? वैसे भी जंगलों और चिड़ियाघरों के माहौल में बहुत बड़ा फ़र्क है। गुजरात का पर्यावरण इनमें से बहुत से जानवरों के अनुकूल नहीं है। इसलिए इसकी जांच की जाए कि वहां पर क्या हो रहा है?
0 0 -
Mahakumbh pollution: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने 3 फरवरी को हरित न्यायाधिकरण (NGT)को एक रिपोर्ट सौंपी, इसके अनुसार, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान जिस नदी में लोगों ने पवित्र स्नान किया था, उसमें फ़ीकल कोलीफॉर्म (इंसानी मल के रोगाणु और जानवरों के मल के रोगाणुओं) का उच्च स्तर पाया गया।
0 0