गुजरात (FDCA) खाद्य एवं औषधि नियंत्रण प्रशासन के आयुक्त एचजी कोशिया के अनुसार एक गुप्त सूचना के आधार पर एफडीसीए के अधिकारियों ने गिरधरनगर इलाके में, दवाई की एक दुकान पर छापा मारा और भारी मात्रा में नकली एंटीबायोटिक दवाएं जब्त कीं। दवाइयों की जब्ती साम्बरकांठा के दो इलाकों में की गई।
कोशिया ने जब्त की गई दवाइयों में एंटीबायोटिक (सेफिक्साइम, एजिथ्रोमाइसिन और बैसिलस) होने की बात कही। उन्होंने बताया कि इन नकली एंटीबायोटिक का उपयोग कर गंभीर बीमारियों का इलाज किया जाता है।कोशिया ने बताया कि ये बेनामी कंपनियां हैं। जिन कंपनियों जे नाम से दवाइयां बेची जा रही थी वे कंपनियां असल में थी ही नहीं। 4 लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।