यूरोपियन यूनियन(EU) ने तय किया है कि ‘व्यापक पर्यावरणीय क्षति’ अब से अपराध की श्रेणी में माना जाएगा। ऐसा करने वाला EU दुनिया का पहला निकाय बन गया है।पर्यावरणीय अपराध संबंधी दिशानिर्देशों में सुधार करते हुए EU ने यह तय किया है कि व्यापक पर्यावरणीय क्षति को पारिस्थितिकी की ‘हत्या’ के बराबर समझा जाएगा और आरोपियों को कठोर दंड दिया जाएगा।
औपचारिक रूप से इस संबंध में क़ानून आने वाले अप्रैल-मई के बीच पास किया जाएगा। इसके बाद EU के सदस्य राष्ट्रों के पास लगभग दो साल का वक़्त होगा ताकि वो इसे अपने अपने देशों में क़ानून बनाकर लागू कर सकें।