महुआ मोइत्रा पर पैसे लेकर प्रश्न पूछने का आरोप लगाने वाले उद्योगपति दर्शन हीरानंदानी ने कहा है कि उनसे गलती हुई है। संसद की एथिक्स कमेटी को दिये अपने एफ़िड-एविट में दर्शन ने कहा है कि वो महुआ मोइत्रा के विदेश जाने का खर्च उठाते थे और उन्हें क़ीमती उपहार भेंट करते थे। इसके बदले महुआ उनके द्वारा कहे गये प्रश्न संसद में पूछती थीं। दर्शन ने कहा उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था उन्होंने ऐसा करके ग़लत काम किया है। दर्शन पर भी घूस देकर संसद में प्रश्न उठाने का आरोप है।
अभी आरोप साबित नहीं हुए हैं। दर्शन द्वारा लगाये गये आरोपों की जाँच संसद की एथिक्स कमेटी कर रही है। यह बात सर्वज्ञात है कि TMC सांसद महुआ मोइत्रा गौतम अदाणी के ख़िलाफ़ संसद में अत्यधिक मुखर रही हैं।