BoCial ( बोशल )

BoCial (बोशल) | Hindi News Headlines | All News collections | Big Breaking | The BoCial (द बोशल)

मुख्य न्यायधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ ने कहा है कि झूठी खबरों(फ़ेक न्यूज़) में लोकतांत्रिक चर्चा को कमजोर करने की ताकत होती है क्योंकि इससे सच्ची जानकारी नष्ट हो जाती है

उन्होंने कहा कि फर्जी खबरों का लक्ष्य समाज के मूलभूत तत्वों अर्थात सच्चाई को नष्ट करना है। उनके द्वारा यह कहते हुए उद्धृत किया गया कि,

प्रसार के पैमाने के आधार पर, फर्जी खबरें सच्ची जानकारी को खत्म कर देती हैं, जिससे प्रवचन का चरित्र सच्चाई की तलाश से सबसे ऊंची आवाज में बदल जाता है। इसलिए, दुष्प्रचार में सबकुछ ख़राब करने की शक्ति होती है।

सीजेआई ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हर दिन अखबारों पर सरसरी नजर डालने से अफवाहों और दुष्प्रचार अभियानों के परिणामस्वरूप होने वाली सांप्रदायिक और जानबूझकर की गई हिंसा सामने आती है।