BoCial ( बोशल )

BoCial (बोशल) | Hindi News Headlines | All News collections | Big Breaking | The BoCial (द बोशल)

पुरातत्वशास्त्रियों ने दुनिया के सबसे पुराने लकड़ी के बने ढांचे को खोज निकालने का दावा किया है; नेचर जर्नल में प्रकाशित रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक यह करीब 4,76,000 साल पुराना है। जाहिर है कि होमो सेपियंस के विकास के बहुत पहले की यह बात है। लकड़ी के ढांचे पर जो कट हैं उनसे पता चल रहा है कि इसके लिए पत्थर के औजारों का इस्तेमाल किया गया था। लकड़ी के दो विशाल टुकड़ों को मिला कर यह ढांचा बनाया गया है. यह ढांचा शायद किसी प्लेटफॉर्म, या फिर पैदल चलने का रास्ता या फिर हमारे पूर्वजों को पानी से ऊपर रखने के लिए इस्तेमाल किया जाता होगा!