बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के पूर्व बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कफील खान एक बार फिर कानूनी लड़ाई में फंस गए हैं, क्योंकि लखनऊ पुलिस ने रविवार को उनके खिलाफ FIR दर्ज की है। एक व्यवसायी के द्वारा कराई गई FIR में डॉक्टर कफ़ील ख़ान पर राष्ट्रीय एकता के लिये पूर्वग्रहपूर्ण दावे प्रकाशित करना, धार्मिक भावनाओं को आहत करना, पूजा स्थल को अपवित्र करना और जालसाजी करने जैसे आरोप लगाए गए हैं।
अभी तक डॉक्टर कफ़ील पर सरकार की छवि ख़राब करने और किताब के जरिये दंगे फैलाने के नाम पर 6 FIR हो चुके हैं।
उनकी किताब The Gorakhpur Hospital Tragedy: A Doctor’s Memoir of a Deadly Medical Crisis पर आधारित एक इंटरव्यू कार्यक्रम में साक्षात्कार में उन्होंने बातचीत के दौरान जो बातें कहीं थी यह FIR उस आधार पर दर्ज की गई है।