तेलंगाना की विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि जब हम भारत जोड़ो यात्रा कर रहे थे तो स्वतः ही एक सुंदर नारा निकलकर आया, मैंने उसे नहीं दिया था, यात्रा से बहुत सुंदर आवाज़ निकली थी, वह थी ‘नफरत के बाज़ार में हम मोहब्बत की दुकान खोलने आये हैं’। तो मैं कहना चाहता हूँ कि नफ़रत से इस देश में कुछ नहीं होने वाला है, मोहब्बत से ही सबका फायदा है,मोहब्बत से ही देश बनता है।आपसे मेरा राजनैतिक रिश्ता नहीं मोहब्बत का, प्रेम का, खून का रिश्ता है। हमें मोहब्बत का हिंदुस्तान चाहिए और हम इसे लेकर रहेंगे।