22 नवम्बर को बीएचयू कैंपस में चलने वाली बस में बीकाम की छात्रा से छेड़खानी हो गई। छेड़खानी का आरोप चीफ प्राक्टर कार्यालय के बस चालक पर लगा है। घटना से नाराज छात्रा और कुछ अन्य छात्र चीफ प्राक्टर कार्यालय पहुंच गए और नाराजगी जताई। चीफ प्राक्टर प्रो. शिवप्रकाश ने मामले की जांच होने तक आरोपी सुरक्षाकर्मी को नौकरी से हटा दिया है। साथ ही जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी गठित कर दी गयी है जो अपनी रिपोर्ट जल्दी ही देगी। बीएचयू परिसर में छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए चीफ प्राक्टर कार्यालय से बस चलवाई जाती है।