रेक्यान्स प्रायद्वीप के ग्रिन्डाविक शहर जो कि दक्षिण पश्चिम आइसलैंड का भाग है वहां एक सप्ताह में भूकंप के हज़ारों झटके महसूस किए गए। ऐसे में भूकंप के झटकों के बाद सरकार द्वारा आपदा की घोषणा कर दी गयी है। बार बार भूकंप आने के कारण इस इलाके में अब ज्वालामुखी फटने का खतरा भी बढ़ गया है। ऐसे में ग्रिंडाविक शहर के लोगों को जल्द से जल्द अपने घर छोड़ने को कहा गया है और सुरक्षित क्षेत्रों में जाने को कहा गया है।