ये सभी मानवाधिकार संगठन इजरायल और फिलिस्तीन में काम कर रहे थे। इस महीने यूरोपीय सरकारों द्वारा उन संगठनों को अब 15 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध नहीं हो सकेगी, स्विस सरकार ने कहा कि वे इसपर पुनर्विचार करना चाहते हैं, उन्हें अपने मानवधिकार रक्षकों की बहुत चिंता है। चूंकि इजरायल ने ग़ज़ा के लोगों के पानी,ईंधन, जरूरी दवाएं और भोजन पर रोक लगाई है इसलिए वे इन संगठनों को दी जाने वाली सहायता राशि को अभी रोक रहे हैं।
इजरायल और फिलिस्तीन के लिए काम करने वाले 11 मानवाधिकार संगठनों की आर्थिक सहायता को स्विस सरकार ने रोक लिया।
Previous Article