दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक(AQI) 306 तक जा पहुँचा है. सूचकांक में दिल्ली की हवा ‘बहुत ख़राब’ अर्थात् ‘वेरी पुअर’ की श्रेणी में जा पहुँची है. WHO की मानें तो दुनिया की 99% आबादी मानक हवा में साँस नहीं ले रहा है इसलिए बड़ी संख्या में साँस की बीमारियों हो रही हैं.
दिल्ली की ‘हवा’ हुई ख़राब; AQI पहुँचा 306 अंक तक
Previous Article