खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने तीन पनीर फैक्ट्री और डेयरी पर छापा मारा। सहारनपुर देवबंद में घटी इस घटना में इऱफान पनीर, शरीफ़ पनीर फैक्ट्री और मोतर्रम पनीर फैक्ट्री से नमूने संग्रहित किये, खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने इसे प्रयोगशाला में भेज दिया है। त्योहारों के सीजन में मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया।

- बोशल
-
October 21, 2023
- 14045 Views
0 0