Turkiye: तुर्की ने इराक और सीरिया में कुर्दिश विद्रोहियों के ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं। यह हमले उस घटना के बाद किए गए हैं जिसमें इन विद्रोहियों द्वारा तुर्की की एक रक्षा कंपनी पर हमला किया गया था। तुर्की की सेना ने कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (PKK) और सीरियन कुर्दिश लड़ाकों के ठिकानों को निशाना बनाया है। तुर्की का कहना है कि ये संगठन देश में आतंकवादी गतिविधियों में शामिल हैं और तुर्की के लिए खतरा बने हुए हैं।

- बोशल
-
October 24, 2024
- 14701 Views
0 0