वक़्फ़ बोर्ड(संशोधन) विधेयक-2024 की जाँच के लिए बनाई गई संयुक्त संसदीय समिति(JPC) की अध्यक्षता के लिए लोकसभा अध्यक्ष ने बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल को चुना है। बजट सत्र में मोदी सरकार वक़्फ़ बोर्ड को नियंत्रित करने वाले क़ानून में संशोधन के लिए विधेयक लाई थी। विपक्ष को इस विधेयक में तमाम अनियमितताएँ दिखीं जिसके बाद इसे JPC को सौंपने की माँग हुई जिसे अंततः केंद्र सरकार को मानना पड़ा।
- बोशल
-
August 14, 2024
- 11101 Views
0 0