69 हजार शिक्षकों ने आज लखनऊ में फिर से धरना दिया, नियुक्ति पत्र की मांग
- बोशल
- November 17, 2023
- 11828 Views
- 0 0
New Posts
-
RSS Press Conference : RSS की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा (ABPS) की बंगलुरु में हुई बैठक में संघ की नीतियों और उसके दृष्टिकोण पर चर्चा हुई। आखिरी पत्रकार वार्ता में संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले से BBC द्वारा यह पूछे जाने पर कि संघ भाजपा की अभिभावक है इसलिए बीते 11 साल के बीजेपी शासन को वह कैसे आंकती है? उन्होंने जवाब दिया जैसे देश आंकलन करता है वैसे संघ भी करता है, जहां तक अभिभावक होने की बात है “…हम किसी भी सरकार के अभिभावक बनने को तैयार हैं, सिर्फ़ भाजपा के नहीं।”
0 0 -
Cooperative Corruption : असम कोऑपरेटिव एपेक्स बैंक के खिलाफ़ चल रहे प्रदर्शन को कवर कर रहे पत्रकार दिलावर हुसैन मजूमदार को दो बार गिरफ़्तार किया गया। दिलावर हुसैन द क्रॉसकरंट के रिपोर्टर और गुवाहाटी प्रेस क्लब के सहायक महासचिव हैं। इस सहकारी बैंक के निदेशक हेमंत बिस्वा शरमा हैं जो कि असम के मुख्यमंत्री हैं और भाजपा विधायक बिस्वजीत फुकन इसके अध्यक्ष हैं। मजूमदार को पहले 25 मार्च को गिरफ़्तार किया गया, 26 मार्च को उन्हें जमानत दी गई पर जमानत बॉन्ड न जमा कर पाने के कारण उन्हें अगले दिन रिहा किया गया। गिरफ्तारी का सिलसिला जारी रहे इसलिए पत्रकार के खिलाफ एक अन्य शिकायत भी करवाई गई। यह शिकायत असम कोऑपरेटिव एपेक्स बैंक के प्रबंध निदेशक डंबरू सैकिया ने लिखवाई, पत्रकार पर दस्तावेज चोरी का आरोप लगाया। इसके बाद उन्हें दोबारा गिरफ़्तार किया गया। अदालत ने मजूमदार को जमानत देते हुए कहा कि किसी पर ऐसे आरोप लगाना “कानून का दुरुपयोग” करने से कम नहीं होगा, जिस कानून को अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के सदस्यों की सुरक्षा के लिए बनाया गया था, उसका इस्तेमाल झूठे आधार पर लोगों को गिरफ्तार करने के लिए एक उपकरण के रूप में किया जा रहा है।
0 0 -
Government’s economic mishandling: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि ICICI बैंक के 782 पूर्व कर्मचारियों ने संसद में उनसे मुलाक़ात की। उनकी बातें बहुत परेशान करने वाली थीं। उनकी कहानियों से एक पैटर्न सामने आता जिससे साफ़ होता है कि कार्यस्थल पर उत्पीड़न,जबरन तबादले, NPA उल्लंघन करने वाले का खुलासा करने पर प्रतिशोध, प्रक्रिया का पालन किए बिना बर्खास्तगी और कुछ मामले हैं जिनमें कर्मचारियों ने आत्महत्या भी कर ली। भाजपा सरकार ने अपने अरबपति मित्रो के 16 लाख करोड़ रुपये के ऋण माफ कर दिए हैं। नियामक कुप्रबंधन तो किया ही भाई-भतीजावाद करके भाजपा सरकार ने भारत के बैंकिंग क्षेत्र को संकट में डाल दिया है। इसका बोझ अंततः जूनियर कर्मचारियों पर पड़ रहा है। इसके कारण वे तनाव और ख़तरनाक स्थितियों को झेल रहे हैं। भाजपा के आर्थिक कुप्रबंधन की कीमत देश के नागरिकों को चुकानी पड़ रही है। हम इन मामलों को संसद में उठाएंगे।
0 0
Related Posts
-
Protests against Rapes: बांग्लादेश में छात्रों ने महिला सुरक्षा को लेकर बड़े स्तर पर प्रदर्शन किया। एक व्यक्ति के द्वारा नाबालिग लड़की के बलात्कार की घटना के बाद यह प्रदर्शन बहुत तेज हो गया, आंदोलनकारियों ने कहा कि किसी भी उम्र की महिला और बच्चियां यहां सुरक्षित नहीं है। अब हम एक भी बलात्कार बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे। छात्रों ने पीड़ितों के लिए न्याय और बलात्कारियों के लिए कड़ी सज़ा की मांग की। वे गृह मामलों के सलाहकार जहांगीर आलम चौधरी के इस्तीफे की मांग कर रहे थे और चेतावनी भी दी कि यदि युनुस सरकार महिलाओं की सुरक्षा नहीं कर पा रही है तो इस्तीफा दे।
0 0 -
VIDEO: उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद(वर्तमान प्रयागराज) में तीन दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे परीक्षार्थियों ने आज कैंडल मार्च निकाला। छात्रों की सरकार से कुछ मांगे हैं, जो UPPCS और RO/ARO परीक्षाओं से सम्बंधित है। अभी तक कोई सरकारी प्रतिनिधि उनसे मिलने नहीं आया। इस धरना प्रदर्शन में छात्रों की संख्या 10 हजार से अधिक है। जबकि मांगे, लाखों छात्रों की हैं। लोक सेवा आयोग द्वारा कराई जा रही इन परीक्षाओं की अनियमितता से हर साल लाखों छात्र बेरोजगार होते जा रहे हैं। उन्हें शंका है कि परीक्षाओं में भ्रष्टाचार हो रहा है।
0 0 -
Protest: ईरान की राजधानी तेहरान के विज्ञान और अनुसंधान विश्वविद्यालय में मोरल पुलिसिंग का जबरदस्त विरोध हुआ। एक छात्रा के हिजाब पर कमेंट कर परेशान करने वाली पुलिस को छात्रा के विरोध का सामना करना पड़ा। मोरल पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि आपका हिजाब अनुचित तरीके से पहना गया है, उस पर छात्रा बेहद नाराज़ हुई और हिजाब को हटाकर सिर्फ इनरवियर पहनकर कैंपस में मार्च किया, छात्रा ने एक ऐसी व्यवस्था को चुनौती दी जो लगातार महिलाओं के शरीर को नियंत्रित करती है। फिलहाल छात्रा को गिरफ़्तार कर लिया गया है। (Masih Alinejad, Iranian journalist)
0 0