BoCial ( बोशल )

BoCial (बोशल) | Hindi News Headlines | All News collections | Big Breaking | The BoCial (द बोशल)

एशिया के सबसे बड़े मानव निर्मित रायपुर जंगल सफ़ारी में ख़तरनाक़ फूट एंड माउथ डिजीज(FMD) वायरस के फैलने से 17 चौसिंगा हिरणों की मौत, चिकित्सक छुट्टी पर, लापरवाही के कारण 6 दिनों में इतनी अधिक मौतें। यह एक दुर्लभ हिरण हैं, नेपाल और भारत में पाया जाता है।

ये वायरस बहुत घातक है। यह 50-60 पशुओं के झुंड को एक हफ्ते के भीतर ही प्रभावित कर सकता है। आमतौर पर पालतू पशुओं में फैलने वाला ये वायरस जंगल सफारी के जू में कैसे घुसा? यह एक रहस्य है।

राष्ट्रीय रोग अनुसंधान केंद्र बरेली यूपी की लैब से रिपोर्ट आने के बाद वन विभाग के लोग हैरान है कि आखिर इस वायरस का अटैक जू में कैसे हुआ। अब वन विभाग की टीम आस-पास के गांव में सर्वे करने जाएगी।